फतेह सिंह,जबलपुर-जबलपुर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर बढ़ता ही चला जा रहा है. शुक्रवार को आईसीएमआर लैब में भेजे गए 5 सैंपल में से दो सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, यानी कि दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब करोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 8 हो गई है. जिला कलेक्टर भरत यादव ने रात को हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया की पांच संदिग्ध मरीजों के स्वाब सैंपलों को ICMR लैब मे टेस्ट के लिए भेजा गया था. इनमें से दो संदिग्ध मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह दोनों मरीज पहले से ही निजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. राजेश सोनी और मोहन अग्रवाल उसी सोने चांदी के व्यापारी मुकेश अग्रवाल के कर्मचारी हैं जो कि अपने परिवार के साथ विदेश गया था और वापस जबलपुर आने पर उसने संक्रमण की बात को छुपाए रखा था और उसके संपर्क में आने की वजह से यह दो लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.अब जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 8 हो गई है. इन सभी संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिला प्रशासन उन 458 लोगों पर विशेष निगाह रख रहा है जो की विदेश यात्रा करके वापस जबलपुर लौटे हैं. इन सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और इन लोगों की स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से लगातार निगरानी की जा रही है और वीडियो कॉल के जरिए उनसे बात भी की जा रही है. इसके अलावा जिला प्रशासन इन लोगों के संपर्क में आए हुए लोगों की पता साजी भी कर रहा है और उन्हें सैंपल देने के लिए लगातार बुलाया भी जा रहा है. कोरोना वायरस का संक्रमण और न फैले इसके लिए जिला प्रशासन अपनी तरफ से पूरे प्रयास कर रहा है लेकिन शहर मे इसका खतरा बढ़ता जा रहा है|
नही थम रहा कोरोना
• SUDHANSHU SHRIVASTAVA