साढ़े 6 करोड़ से कराया जायेगा दमोह बस स्टैण्ड निर्माण-सौन्दर्यीकरण- नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास विभाग मंत्री जयवर्धन सिंह
दमोह : मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पिछले एक साल में जो काम किये हैं, ऐसा किसी सरकार ने नहीं किया है। कमलनाथ सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किये है, पहले चरण में दमोह में जिले के किसानों के 50 हजार रूपये के ऋण माफ किेये, इसमें 118 करोड़ रूपये के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। अब दूसरे चरण में योजना तहत केवल दमोह तहसील में ही साढ़े तीन हजार किसानों के 20 करोड़ रूपये की ऋण माफी प्रमाण-पत्र कार्यक्रम आयोजित कर दिेये जायेंगे। इस आशय के उद्गार दमोह में नगरपालिका अंतर्गत हितग्राही सम्मेलन एवं विकास कार्यो के भूमिपूजन उपरांत मानस भवन में गरिमामय समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास विभाग मंत्री जयवर्धन सिंह ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में प्रत्येक जनपद में 5 से 10 गौशालाएं खोली हैं, आने वाले 5 सालों में हर पंचायत एक गौशाला होगी। मध्यप्रदेश सरकार गौमाता सेवा के लिए कटिबद्ध है।
प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास विभाग मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा बस स्टेण्ड में 60 लाख रूपये की लागत से आश्रय स्थल बनाया जायेगा, फुटेरा तालाब लेकब्यू रोड 78 लाख की लागत से, दमोह नगर के मुख्य मार्गो के डामलीकरण 5 करोड़ की लागत से कराया जायेगा। उन्होंने कहा रोजगार के नव अवसर युवाओं को मिलें इस हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया करायेगी। राष्ट्रीय अजीविका मिशन के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा युवाओं को मानदेय चार हजार से बढ़ाकर पांच हजार किया जायेगा, अब युवाओं को 12 माह काम मिलेगा। श्री सिंह ने कहा माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां डेढ़ सौ समूहों के 7 लाख रूपये उपलब्ध करा दिये जायेगे, इन सभी का ऋण स्वीकृत हो गया है।
श्री सिंह ने कहा दमोह की बड़ी मांग है, पुराना बस स्टेण्ड वहीं रहेगा उसके निर्माण्और सौन्दर्यीकरण के लिए साढ़े 6 करोड़ उपलब्ध कराये जायेंगे। यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की है, जल आपका अधिकार है। उन्होंने कहा दमोह में 25 करोड़ की योजना पर काम चल रहा है, शीघ्र ही पाईप लाईन का काम पूरा कराया जायेगा। श्री सिंह ने मंच पर सीएमओ कपिल खरे और नगरीय प्रशासन विभाग के जे.डी. धीरेन्द्र सिंह परिहार को बुलाकर कहा 30 जून तक काम पूरे करा लिया जायें। उन्होंने कहा दमोह शहर के हर घर में प्रतिदिन नल आयेगा। श्री सिंह ने कहा दमोह शहर को प्रतिदिन पानी आपूर्ति की बढ़ी सौगात मिलेगी।
इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन
रेन बसेरा 60 लाख, फुटेरा तालाब लेकब्यू रोड 78 लाख, दमोह नगर के मुख्य मार्गो पर डामलीकरण 5 करोड़, विधायक निधि से स्वीकृत कार्य 98 लाख, आवास योजना से स्वीकृत बीएलसी भवन 31.22 करोड़, इस प्रकार 38 करोड़ रूपये के कार्यो का भूमिपूजन हुआ।
हितलाभ वितरित
इस अवसर पर आवास योजना में निर्मित 141 ईडब्ल्यू भवनों का आवंटन, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के 20 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये गये तथा शहरी आजीविका मिशन के तहत 6 हितग्राहियों को पथ विक्रय प्रमाण पत्र वितरित किये गये।