डाकघर बचत बैंक खातों में न्यूनतम 500 रूपये की राशि का शेष बनाए रखना नियत किया गया

दमोह :  भारत सरकार के डाक विभाग ने सभी संबंधित के लिये अधिसूचित किया है कि भारत सरकार के डाकघर बचत बैंक खातों के लिये न्यूनतम 500 रूपये की राशि का शेष बनाए रखना नियत किया है।


प्रवर अधीक्षक डॉक घर सागर संभाग सागर ने कहा है यदि खाता धारक इस न्यूनतम शेष बनाये रखने में असफल होते हैं तो प्रति वर्ष शुल्क के रूप में उनके खाते में से 100 रूपये काटे जायेंगे और इस शुल्क की कटौती के उपरांत यदि खाते में शेष राशि निरंक हो जाती है तो खाता स्वमेव बंद हो जायेगा।


            उन्होंने कहा ऐसे जमाकर्त्ता जिनके बचत खाते में न्यूनतम 500 रूपये से कम का शेष हो तो, वे असुविधा से बचने के लिये 11 दिसंबर 2020 अपने खाते का शेष बढ़ाकर 500 रूपये या इससे अधिक कर लें।