अब मिलेंगे एम पी ऑनलाइन सेंटर से राजस्व से जुड़े दस्तावेज

दमोह :   राज्य शासन की नई पहल के तहत अब सभी किसानों एवं नागरिकों को अपनी राजस्व से जुड़ी समस्त जानकारियां एवं दस्तावेज एमपी ऑनलाइन के केंद्र के माध्यम से निर्धारित शुल्क पर प्रदान की जाएंगी। इस हेतु 2 मार्च से इसकी शुरुआत की जा रही है।


           इस संबंध में कलेक्टर तरुण राठी के मार्गदर्शन में अधीक्षक भू अभिलेख वर्षा दुबे ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार किसानों एवं भू धारकों को अपने दस्तावेजों हेतु यहां वहां न भटकना पड़े इसके लिए 2 मार्च से इस योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत जमीन, प्लाट की खसरा खतौनी की डिजिटल हस्तांतरित प्रति लिपियों का वितरण एमपी ऑनलाइन के केंद्रों/कियोस्क केंद्र के माध्यम से किया जाएगा। उन्होने कहा इस सुविधा के प्रारंभ होने से किसान अपने आसपास के ग्रामीण स्तर पर या अन्य कहीं से भी एमपी ऑनलाइन के कियोस्क केंद्रों एवं लोक सेवा  केंद्र  के माध्यम से खसरा खतौनी की नकल निर्धारित शुल्क पर प्राप्त कर सकेगा। उन्होने कहा इसकी शुरुआत 2 मार्च 2020 से की जायेगी।