दमोह विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कनिया घाटपटी के ग्राम निमुआ पटी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि.( AFS) द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉआई. के. कुर्मी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर में पंहुचे 131 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
इस स्वास्थ्य परिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए विशेष रुप से आयुष विभाग की डाक्टर टीम के सदस्य डॉ बी.एम.गौतम आयुष चिकित्सा अधिकारी, डॉ वाय.पी.गर्ग , महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. के टीम सदस्य एवं ग्रामवासियों योगदान रहा।